चुनावी तैयारी में मशगूल अखिलेश - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

चुनावी तैयारी में मशगूल अखिलेश

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




लखनऊ .पार्टी और परिवार की जंग के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी तैयारियों पर अमल करना श शुरू कर दिया है.उत्तर प्रदेश में इसी सप्ताह आचार लागू होने की पूरी संभावना को देखते हुए अखिलेश यादव और उनका खेमा चुनाव की तैयारियों को तेजी से परवान चढ़ा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के बीच मिलीभगत-मायावती
पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव मंथन कर रहे है कि परिवार और पार्टी अगर एक नहीं हुआ तो हमें और मजबूती से पेश आने की जरुरत होगी ,ऐसे में अखिलेश अभी से चुनाव की मुक्कमल तैयारी में मशगूल होकर समर्थको से राजनैतिक हालत के साथ ही चुनावी घोषणा पत्र की रूप रेखा पर काम कर रहे है ,चुनावी घोषणा पत्र में लोक लुभावन वादे के साथ ही भाबिस्य में पूरी की जा सके जैसे मुद्दों को लेकर फीड बैक लेने का काम भी प्रारंभ करवा दिया है.
उत्तर प्रदेश का यह चुनाव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अपने सियासी जीवन की सबसे बड़ी चुनौती होगी.इस चुनौती से निपटने के लिए अखिलेश यादव चुनावी महागठबंधन की दिशा में भी विचार कर रहे है . बिगत शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई विधायकों की बैठक में भी घोषणा पत्र को लेकर सुझाव मांगे गए थे.



Share This.

Related posts