आप अपनी तरह दुसरे के भी जीवन की अहमियत समझें- लक्ष्मीनरायन - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

आप अपनी तरह दुसरे के भी जीवन की अहमियत समझें- लक्ष्मीनरायन

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




बस्ती. जागरूकता अनवरत चलने वाला कार्यक्रम है. ऐसा नही है कि एक सप्ताह या एक महीना जागरूक रहकर हम जीवनभर की दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं, इसे लिये हमें हर वक्त चौकन्ना रहना होगा. यह बातें बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी लक्ष्मीनरायन ने कहीं। वे आरटीओ दफ्तर के यातायात पार्क में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उक्त बाते बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी लक्ष्मीनरायन ने आज परिवहन विभाग के द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गत वर्ष देश भर में करीब डेढ़ लाख लोग सड़क हादसों के शिकार होकर असमय मौत के मुंह में समा गये। हम वाहन चलाते समय दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें और अपनी तरह उसके भी जीवन की अहमियत समझें तो हादसों में कमी लायी जा सकती है। ऐसा करके हम खुद अपनी तो सुरक्षा तो करते ही है सामने वाले के लिये भी हम खतरा नही बनते। इसके लिये हमें संवदेनशील होना पड़ेगा। उन्होने परिवहन विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुये सभी के स्वस्थ व सफल जीवन कामना की.

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

इससे पूर्व आरटीओ डा. आरके विश्वकर्मा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। डा. विश्वकर्मा, आरटीओ प्रवर्तन अनिल कुमार श्रीवास्तव, एआरटीओ (ए) अरूण प्रकाश चौबे, एआरटीओ (ई) अरूण कुमार, आरआई, एसवी राम, विनोद श्रीवास्तव, पीके गौतम, शिवानन्द सिंह, सचिन शुक्ला, शिवकुमार, रमेश, विकास मिश्रा, गया पाल, कोमल, बस टैम्पो यूनियन, स्कूली बच्चों तथा पत्रकारों को प्रशस्ति व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्रा, विन्देश्वरी श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, तारक जायसवाल सहित तमाम लोगों ने सम्बोधित किया और सड़क हादसों में कमी लाने के आवश्यक सुझाव दिए .

loading…

Share This.

Related posts