जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 23 की मौत, 120 लोग घायल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 23 की मौत, 120 लोग घायल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के आठ कोच और इंजन पटरी से उतरने से 23 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेस्क्यू अभियान जारी है. यह हादसा बीती रात 11 बजे के करीब हुआ है. (18448) जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस भुवनेश्वर जा रही थी.
रेलवे के पीआरओ जेपी मिश्रा का कहना है कि ट्रेन के दो जनरल, दो स्लिपर, एक एसी थ्री टियर, एक एसी टू टियर और इंजन पटरी से उतरा है. हालांकि अभी तक इस हादसे के असल वजहों का पता नहीं चल पाया है.रायगढ़ के सब-कलेक्टर मुरलीधरन स्वीन ने हादसे में 100 लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की बात कही है.
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अभी भी बहुत से लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है. राहत और बचाव कार्य के लिए रात में ही चार रिलीफ वेन को हादसे की जगह भेजा गया था. कुनेरू रेलवेस्टेशन रायगढ़ से 24 किलोमीटर की दूरी पर है.रेल मंत्री सुरेश प्रभू दुर्घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
ईस्ट कोस्ट रेलवे का कहना है कि चार रिलीफ वेन भेजी गई हैं. पहली प्राथमिकता घायल यात्रियों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करने की है और इसके लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

रेलवे ने हेल्फलाइन जारी की है:-

विजयनगरम-रेलवे सहायता केन्द्र- 83331,83332, 83333, 83334
बीएसएनएल लैंड लाइन-8922221202 व 8922221206
रायगढ़-बीएसएनएल लैंड लाइन नम्बर- 6856223400, 6856223500,
ीएसएनएल मोबाइल नम्बर-9439741181 व 9439741071 और एयरटेल नम्बर है-7681878777

Share This.

Related posts