आजमगढ़ में अमर सिंह का पुतला फूका,मुलायम की रैली कैंसिल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

आजमगढ़ में अमर सिंह का पुतला फूका,मुलायम की रैली कैंसिल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ । समाजवादी परिवार के सत्ता संग्राम का प्रभाव जमीन पर दिखना शुरू हो गया है। 6 अक्टूबर को आजमगढ़ में जिस रैली के जरिये सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को विधानसभा चुनाव अभियान का आगाज करना था, वह रैली स्थगित कर दी गई है। यह संकेत मिल रहा  है कि अब आजमगढ़ की जगह किसी दूसरे स्थान से चुनावी अभियान शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की लोकसभा सीट से सपा प्रमुख सांसद है |आजमगढ़ से ही चुनावी  रैली के जरिये मुलायम सिंह यादव को चुनावी अभियान का आगाज करना था, जिसके लिए कई दौर की बैठक हुई। आजमगढ़ की रैली का जिम्मा मंत्री बलराम यादव को  सौंपा गया था। 12 सितंबर से समाजवादी परिवार में सत्ता संग्र्राम शुरू हो गया, जिस पर विराम के बाद गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रैली की तैयारियों की और उसकी जानकारी भी मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई। इस बीच आजमगढ़ के एक मशहूर कालेज के कुछ छात्रों ने पुराने कलेक्ट्रेट के पास नवनियुक्त महासचिव अमर सिंह का पुतला फूंका और उनके विरोध में नारेबाजी भी की। मुखिया मुलायम सिंह यादव को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। सूत्रों का कहना है कि पुतला फूंके जाने से नाराज मुलायम ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और रैली के प्रभारी मंत्री बलराम यादव से प्रकरण की ब्यौरा मांगा। उन्हें बताया गया कि कुछ छात्रों ने अमर सिंह का पुतला फूंका है मगर वे पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे। इस पर मुलायम ने रैली स्थगित करने का फैसला सुनाया।

Share This.

Related posts