सीतापुर में हुआ राष्ट्र ध्वज का अपमान - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

सीतापुर में हुआ राष्ट्र ध्वज का अपमान

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

सीतापुर.गणतंत्र दिवस के पर्व पर सीतापुर के पुलिस लाइन परिसर में उस वक्त तिरंगा गिर गया जब जिलाधिकारी ध्वजारोहण कर रहे थे. भारतीय राष्ट्र ध्वज ऊपर नीचे जमीन पर गिर गया जिसके कारण कार्यक्रम में हड़कंप मच गया और आनन फानन में मौजूद कर्मियों ने जल्द ही तिरंगे को फिर से रोहण के लिए बांधा.
इस घटना को मौजूद एक दर्शक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. सीतापुर पुलिस लाइन में आज तमाम अधिकारियों, राजनेताओं और पत्रकारों के सामने हुए इस वाक्ये से यह बात जरूर सामने आ गयी कि इस तरह के बेहद अहम कार्यक्रम की तैयारी भी पूरी जिम्मेदारी के साथ क्यों नहीं की जाती है.जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सीतापुर इस पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार है कि राष्ट्रीय ध्वज के रोहण के वक्त भी लापरवाह रवैया अपनाया गया जिस कारण ही राष्ट्र ध्वज जमीन पर आ गिरा .बाद में पुलिस क्वार्टर गार्ड में लगे तिरंगे को फहराने की रस्म अदायगी की गयी.इस दौरान अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव सहित जिला जज सहित तमाम राजनीतिक एव गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.
https://www.youtube.com/watch?v=VuQnoSGG-bY&feature=youtu.be

loading…


Share This.

Related posts