हम बिहार का पुराना गौरव लौटाना चाहते हैं-नीतीश कुमार - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

हम बिहार का पुराना गौरव लौटाना चाहते हैं-नीतीश कुमार

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अगर हम नशे से मुक्त हो जाएं तो बिहार ही नहीं भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बिहार का पुराना गौरव लौटाना चाहते हैं, इसके लिए नशामुक्त बिहार बनाना ही हमारा लक्ष्य है. इसे सफल बनाने के लिए शराबबंदी से लेकर नशामुक्ति तक अभियान चलेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा के आठवें चरण के दौरान आज को औरंगाबाद जिले के उब गांव में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार के सात निश्चयों के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने चेतना सभा को संबोधित किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि शराब की वजह से पूरी की पूरी पीढ़ी बर्बाद हो रही थी, इसलिए हमने राज्य में शराबबंदी का फैसला लिया. यह फैसला भी आसान नहीं था, लेकिन सभी अड़चनों को दूर कर राज्य में इसे लागू किया गया. उन्होंने सरकार के सात निश्चयों के बारे में बताया और इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

loading…


Share This.

Related posts