आगरा में राहुल-अखिलेश की पहली साझा रैली - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

आगरा में राहुल-अखिलेश की पहली साझा रैली

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद सपा रास्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार संयुक्त रूप से तीन फरवरी को एक जनसभा को आगरा में संबोधित करेंगे.
सनद रहे लखनऊ में इन दोनों नेतावो का एक साझा रोड शो का आयोजन लखनऊ में हो चूका है . जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि यूपी में युवा मुख्यमंत्री अखिलेश की सरकार बनेगी, जो मन की बात नहीं करते बल्कि विकास का काम करते हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने सपा के साथ कांग्रेस के गंठबंधन को गंगा और यमुना का संगम बताया था और कहा कि अखिलेश के साथ राज्य में विकास की धारा बहा देंगे.

मुख्यमंत्री अखिलेश ने इस रोड शो के पूर्व साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमदोनों एक दूसरे को बहुत दिनों से जानते हैं और हम राज्य में साथ काम करेंगे और प्रदेश को विकास के पथ पर ले जायेंगे.
हालाँकि समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव सपा और कांग्रेस के गठबंधन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि वे गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे.



Share This.

Related posts