भाजपा को अपना दल का झटका, चार सीटों पर अपना दल प्रत्याशी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

भाजपा को अपना दल का झटका, चार सीटों पर अपना दल प्रत्याशी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर सहयोगी दल ही आपस में उलझे पड़े हैं. समाजवादी पार्टी –कांग्रेस गठबंधन में तो सीटो के ताल मेल में संसय बना हुआ है तो भाजपा का एनडीए गठबंधन भी इस रोग से ग्रस्त है. एनडीए में शामिल अपना दल ने वाराणसी की दो सीटों सहित पूर्वांचल में अपने चार प्रत्याशी उतारकर भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका दे दिया है.
अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी ने पूर्वांचल की चार सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है.इसमें वाराणसी के सेवापुरी से नील रतन सिंह पटेल और रोहनिया से उदय सिंह पटेल , मिर्जापुर की चुनार विधानसभा से अनिल सिंह पटेल और मडिहान से शिवकुमार सिंह उर्फ पिंटू पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है.
भाजपा ने रोहनिया से सुरेन्द्र सिंह , अनुराग सिंह और मडिहान से रमाशंकर पटेल को पहले ही प्रत्याशी घोषित किया है. सिर्फ सेवापुरी सीट पर भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
अपना दल के घोषित उम्मीदवार अब भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर भाजपा के सत्ता प्राप्त करने के सपने में रोड़ा खड़ा करेंगे.



loading…


Share This.

Related posts