पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को गुस्साई भीड़ ने घेरा, बचकर भागे - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को गुस्साई भीड़ ने घेरा, बचकर भागे

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली.लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने देश में घूमघूम कर रैली के माध्यम से इतने वादे कर दिए थे कि जनता ने बिना सोचे समझे उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया, अब जबकि मोदी को पीएम बने तीन साल हो गए हैं तो जनता भी उनसे उसी वादे को पूरा करने की उम्मीद पाले थे जो कि पूरे नहीं किये जा सके हैं. इसी वजह से अब देश के हर कोने से उनका और उनके मंत्रियों का विरोध किया जाने लगा है. ऐसा ही कुछ हुआ पीएम मोदी के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ नागपुर में,महाराष्ट्र में नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए प्रचार हो रहे हैं, मंगलवार को यहां वोट डाले जाने हैं. वोटिंग से पहले सोमवार की शाम को नागपुर में अचानक उस समय हालात बेकाबू हो गए जब भीड़ नितिन गडकरी का घेराव कर उनका विरोध किया. नितिन गडकरी की कार का शहर के तन्दपेठ इलाके में घेराव किया गया.

यह घटना तब हुई जब गडकरी भाजपा की नागपुर इकाई के अध्यक्ष विकास कुम्भरे के साथ पार्टी के एक कार्यकर्ता से उसके आवास पर मिलने जा रहे थे. जब गडकरी अपनी कार के अंदर थे तो भीड़ में से लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. लोगों ने दावा किया कि वे कुछ मुद्दों को हल करने में नाकाम रहे हैं. भीड़ के विरोध के कारण गडकरी बड़ी मुश्किल से वहां से निकल सके.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts