पोस्टर वार -घोटालों की माई सोनिया ,अखिलेश-राहुल रंगा बिल्ला की जोड़ी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पोस्टर वार -घोटालों की माई सोनिया ,अखिलेश-राहुल रंगा बिल्ला की जोड़ी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल में जुबानी हमलों के साथ-साथ पोस्टर वॉर भी जारी है.गोरखपुर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा पोस्टर वार में कई बार सामने आ चूका है योगी आदित्यनाथ के लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर से फिर एक बार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विवादित पोस्टर जारी किया है. जिसमें राहुल-अखिलेश की जोड़ी को चोर बताकर रंगा-बिल्ला की जोड़ी का नाम दिया गया है तो सोनिया गांधी को घोटालों की माई बताया है,साथ ही योगी आदित्यनाथ को पोस्टर में क्रांतिवीर की उपाधि दी गई है.पोस्टर में लिखा है कि यूपी को फतह करेंगे क्रांतिवीर. सनद रहे उत्तर प्रदेश में छठे चरण में गोरखपुर समेत 7 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होनी है.
क्या है पोस्टर में ख़ास –
• इस पोस्टर में बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ को क्रांतिवीर दिखाया गया है.
• इसके साथ ही पोस्टर में सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी की भी तस्वीर है.
• इसपर लिखा है कि सपा-कांग्रेस रंगा-बिल्ला की जोड़ी है.
• कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की जोड़ी को रंगा-बिल्ला की जोड़ी बताया गया है.
• योगी के सिर पर ताज और कमर पर तलवार लटकी है.
• लिखा है कि चोर-चोर मौसेरे भाई ये है इनकी माई.
• वहीं पोस्टर में कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को घोटालो की माई बताया गया है.
पोस्टर में है इन घोटालों का जिक्र है –
• कोयला घोटाला
• यादव सिंह घोटाला
• 2 जी घोटाला
• कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला
अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुए दंगों का भी जिक्र-
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जारी इस पोस्टर में अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुए दंगों का भी जिक्र है.इसमें लिखा है कि मेरठ, मथुरा, कैराना मांग रहा है हिसाब, 5 साल रहा दंगों के नाम.

Share This.

Related posts