बेटी, दामाद नहीं जता सकते संपत्ति पर हक़ - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बेटी, दामाद नहीं जता सकते संपत्ति पर हक़

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली. पति द्वारा पत्नी के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर पति की मौत के बाद महिला का अधिकार है. वह इसका जैसे चाहे इस्तेमाल कर सकती है,उसकी बेटी तथा दामाद इस पर दावा नहीं जता सकते हैं. दिल्ली की एक अदालत ने यह फैसला दिया.

दिल्ली की एक अदालत ने 85 वर्षीय एक महिला के पक्ष में फैसला देते हुए यह कहा कि महिला के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शास्त्री नगर में स्थित घर के एक हिस्से को खाली करने से उनकी बेटी और दामाद ने इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्होंने अदालत में संपत्ति पर बुजुर्ग महिला के अधिकार को चुनौती दी थी.

लाजवंती देवी ने संपत्ति का वह हिस्सा वापस मांगा था जो उनकी बेटी और दामाद को वर्ष 1985 में उनके व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दिया गया था लेकिन उन लोगों ने इसे खाली करने से इनकार कर दिया.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने घर का मालिक महिला को मानते हुए कहा कि यह संपत्ति महिला के पति ने वर्ष 1966 में अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी ताकि उनकी मौत के बाद वह सुरक्षित जीवन जी सकें. बेटी और दामाद को उनकी अनुमति लेकर ही घर में रहने का अधिकार है और उन्हें महिला के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करने दिया जा सकता.

अदालत ने दंपति को छह महीने के भीतर घर खाली करने और महिला को हुए नुकसान की भरपाई करने का निदेर्श देते हुए कहा, हिंदू विधवा महिला लाजवंती देवी का उस संपत्ति पर अधिकार है जो उनके पति ने उनके नाम पर खरीदी है.

अदालत ने दंपति से बुजुर्ग महिला को अदालत में वर्ष 2014 से शुरू हुए मुकदमे के वक्त से प्रतिमाह 10,000 रुपये देने की घोषणा की, इसके अलावा फैसला आने और संपत्ति पर उनका कब्जा देने के वक्त तक 10,000 रुपये प्रतिमाह देने का निर्देश दिया.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts