मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकाक के पास क्रैश, पायलट की मौत - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकाक के पास क्रैश, पायलट की मौत

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली. मेदांता अस्पताल की एक एयर एंबुलेंस सोमवार को बैंकाक के पास क्रैश हो गई. इस हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट की मौत हो गई, जबकि चार क्रू मेंबर घायल हो गए हैं. घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों से बैंकाक अस्पताल ले जाया गया. आग लगने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार रात ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी.


सुषमा ने सिलसिलेवार कई ट्वीट में कहा, ‘मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस में पांच लोग सवार थे. इसमें आग लग गई, जिस कारण बैंकाक के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बैंकाक स्थित हमारे मिशन ने सूचना दी है कि एयर एंबुलेंस के पायलट अरुणाक्ष नंदी की मौत हो गई है.

Share This.

Related posts