यूपी चुनाव 2017 का सटीक एक्जिट पोल , बसपा आ रही झूम के ! - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

यूपी चुनाव 2017 का सटीक एक्जिट पोल , बसपा आ रही झूम के !

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ.उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव समाप्त हो गया है. कल दोपहर तक स्थितिया साफ़ हो जाएँगी किन्तु इसके पहले नेशनल दस्तक की टीम द्वारा यूपी चुनाव का एक्जिट पोल जारी किया गया है जोकि रिपोर्टरों द्वारा ग्राउण्ड रिपोर्टिंग में लोगों से की गई बात पर आधारित है.

यूपी में सात चरणों में वोटिंग –

  1. पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर वोटिंग हुई.
  2. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग हुई.
  3. तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग हुई.
  4. चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर वोटिंग हुई.
  5. पांचवें चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई.
  6. छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
  7. सातवें चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग हुई. 


    इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में जमकर वोटिंग हुई है. इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में जहां 59 फीसदी पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया वहीं 63 फीसदी महिलाओं ने इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया. पहले चरण में 64 फीसदी मतदान. दूसरे चरण में 66.5 फीसदी मतदान, तीसरे चरण में 69 फीसदी, चौथे चरण में 62 फीसदी, पाचवें दौर में 64 फीसदी, छठे दौर में 60 फीसदी औॅर सातवें दौर में लगभग 60 फीसदी वोटिंग हुई.

    साल 2007 में सिर्फ 50 फीसदी वोटिंग पर बीएसपी की सरकार बनी थी. साल 2012 में सिर्फ 55 फीसदी पर सपा की अखिलेश सरकार बनी थी लेकिन इस बार बंपर वोटिंग हुई है. सबसे खास बात है कि ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त वोटिंग हुई है. ग्राउंड रिपोर्ट में जो सामने आया है उसमें पहले चार चरण में बीएसपी को काफी फायदा हुआ है.

    आप भी देखिए क्या है अनुमान और सटीक विश्लेषण-
    न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
    न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

    न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

    न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

    न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

    न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

    न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

     

    कुल सीट- 403
    BSP- 225 सीट (+-10)
    SP+CONG- 75 सीट (+-10)
    BJP- 85 सीट (+-10)
    OTH- 18 सीट (+-10)

    इस अनुमान में सभी पार्टियों के लिए +-10 सीटों के आगे पीछे होने की संभावना है।

     

    (खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




    loading…


    Share This.

Related posts