रिग्जियान सैम्फिल होंगे मुख्यमंत्री योगी के विशेष सचिव - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

रिग्जियान सैम्फिल होंगे मुख्यमंत्री योगी के विशेष सचिव

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. साल 2003 बैच के आइएएस रिग्जियान सैैम्फिल को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है. रिग्जियान पिछली अखिलेश यादव सरकार में मुख्यमंत्री ऑफिस में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे. उस समय वह मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष का काम देखते थे. इसके अलावा आईएएस अधिकारी अमित घोष को केंद्र की सेवा के लिए नामित किया गया है.

वहीं पूर्व सीईओ टी-वेंकटेश को केन्द्र में तैनाती मिली है. उन्हें टोबैको बोर्ड के ईडी के तौर पर तैनाती मिली है. उनकी जगह पर अनिल गर्ग को चुनाव आयोग का सीइओ बनाया गया है.

रिग्जियान सैैम्फिल यूपी सीएम के विशेष सचिव के साथ अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट, पर्यटन और अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा का काम भी देखेंगे. रिग्जियान को इस पद के लिए चुने जाने को उनके साफ-सुथरी छवि से जोड़कर देखा जा रहा है. वैसे सूत्रों का कहना है मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए लखनऊ और दिल्ली में तैनात कई अधिकारियों के नाम चल रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि जल्द ही अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts