प्रताड़ित किसान नेता बैठे भूख हड़ताल पर, 9 वें दिन बिगड़ी हालत - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

प्रताड़ित किसान नेता बैठे भूख हड़ताल पर, 9 वें दिन बिगड़ी हालत

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

सुल्तानपुर.उत्तर प्रदेश में योगी राज आने के बाद कहा गया सिस्टम बदल रहा, लेकिन सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाने के थानाध्यक्ष की कार्यशैली देखकर तो ऐसा लग रहा है कि अभी भी सिस्टम वही है, बस फर्क है तो सत्ता में दल के परिवर्तन का. इसलिए कि थाना गोसाईगंज थानाध्यक्ष ने किसान नेता के साथ जो बरताव किया उसकी झलक पूर्व की सरकार से मिलती-जुलती है.

आरोप है कि थानाध्यक्ष ने किसान नेता पर गबन का फर्जी मुकदमा लिख 48 घंटों तक उसे थाने में रख जमकर धुना, जब मन भर गया तो धारा 151 में चालान कर अपनी गर्दन बचाई. थानाध्यक्ष की इस बर्बरता के खिलाफ किसान नेता साथियों संग पिछले 8 दिनों से इंसाफ के लिए भूख-हड़ताल पर बैठा है, जहां 9वें दिन उसकी व साथियों की हालत नाजुक हुई तो पुलिस के उच्च अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुँचे और एम्बुलेंस में डालकर सबको अस्पताल ले आए.

आरोप ये भी है कि पुलिस के एक उच्च अधिकारी थानाध्यक्ष को बचाने के लिए किसान नेता पर दबाव बना रहे हैं.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts