चेक से 2000 रुपए से कम भुगतान करने पर पेनाल्टी लेगा SBI - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

चेक से 2000 रुपए से कम भुगतान करने पर पेनाल्टी लेगा SBI

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को एक और झटका दिया है. एसबीआई ने कहा है कि दो हजार या उससे कम रकम का भुगतान चेक से करने पर 100 रुपए का चार्ज लगेगा.

एसबीआई कार्ड के चालीस लाख से अधिक ग्राहक हैं. बैंक ने एक अप्रैल से यह शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है. बैंक के इस फैसले का मकसद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है.

अजान और भजन से मन को शांति मिलती है – विनय कटियार

बैंक ने कहा कि ‘एक अप्रैल 2017 से 2,000 रुपए या इससे कम का भुगतान चेक से करने पर 100 रुपए का चार्ज लगेगा.’ इससे ज्यादा की राशि के चेक से भुगतान पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं है.बैंक के सीईओ विजय जसूजा ने कहा कि 90 फीसदी ग्राहक चेक का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts