उन्नाव : पाँच महीनों से बन्द पैसेंजर ट्रेन,दैनिक यात्री परेशान - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव : पाँच महीनों से बन्द पैसेंजर ट्रेन,दैनिक यात्री परेशान

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव.एक ओर केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार आम जनता को शीघ्र उसके गन्तव्य तक पहुँचाने के लिए देश में बुलेट ट्रेन चलाए जाने के सपने दिखा रही है परन्तु मोदी सरकार का यह सपना आम जनता को केवल दिवास्वप्न तब लगने लगा है. जब पूर्व में संचालित पैसेंजर रेल गाड़ी का केंद्र सरकार संचालन नही करा पा रही है तो बुलेट ट्रेन तो सपना ही होगा .

उन्नाव : रेलवे स्टेशन पर मिला सिर कटी लाश




यहां पर हम बात कर रहे हैं रायबरेली से वाया लालगंज तकिया बीघापुर उन्नाव होते हुए कानपुर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54211 की जो पिछले 5 महीने से अधिक समय से बन्द पड़ी है उक्त ट्रेन गत वर्ष 11 नवम्बर को यह कह कर 27 दिनों के लिये बन्द कर दी गई थी कि गंगाघाट के गंगा पुल में टर्फ बदलने का कार्य किया जाएगा परन्तु 27 दिन बीतने के बाद उक्त ट्रेन का सञ्चालन नही किया गया जिस पर 31 दिसम्बर 2016 को रेल मंत्री सुरेशपरभू व डी आर एम लखनऊ के ट्विटर एवम् इ मेल पर यात्रियों ने ट्रेन सञ्चालन की मांग की थी किन्तु आज तक न तो ट्रेन का सञ्चालन किया गया न ही कोई शिकायत कर्ताओ को कोई जवाब मिला तब से आज तक ट्रेन का सञ्चालन न होने पर जब इस सम्बन्ध में डी आर एम लखनऊ से दूरभाष पर बात की गई तो उन्हेंने एक नया जुमला छोड़ते हुए बताया कि इस समय पटरी मरम्मत डबल लाइने बिछाने आदि अन्य तकनीकी कार्य हो रहे है इस लिए उक्त ट्रेन का संचालन नही किया जा रहा है ट्रेन का संचालन कब होगा इस प्रश्न पर उन्होंने बताया फिलहाल अप्रैल माह के अंत तक उक्त ट्रेन के संचालन का कोई प्रस्ताव नहीं है.

रिपोर्ट -डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts