बस्ती : शराब की दुकान हटवाने को सड़क पर उतरी महिलाये - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बस्ती : शराब की दुकान हटवाने को सड़क पर उतरी महिलाये

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

हर्रैया, बस्तीः अमोढा बाजार में शराब की दुकान खुलने से कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है। कस्बावासियों द्वारा थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर दुकान हटाने की मांग की गई तथा पुलिस अधीक्षक बस्ती, डीआईजी बस्ती, मंडलायुक्त, आबकारी विभाग एंव मुख्यमंत्री तक को रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया मगर दुकान नही हटाया गया। शुक्रवार को दर्जनो महिलाओं एंव पुरूषो ने तहसील में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा।



पत्र में आरोप लगाया गया है कि अमोढा बाजार में जहां शराब की दुकान खोली गयी है वहां से चतुर्भुजी मन्दिर जाने का रास्ता है। लग�ग 300 मीटर की दूरी पर महबूबिया स्कूल और 300 मीटर की ही दूरी पर कोटही माता का मन्दिर है। इसके अलावा 200 मीटर दूर काली माता का मन्दिर है जहां आने-जाने वाले दर्शनार्थियों को शराब की दुकान पर मौजूद शराबियों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप है दुकान के आसपास शराबी शराब पीकर उत्पात मचाते रहते है। समर्थन करने वालो में जय प्रकाश, राम केतार, रंजीत कुमार, जगप्रसाद, श्याम नरायन, बब्लू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts