उन्नाव: बीघापुर में बिना नोटिस के अतिक्रम हटाने पर बढ़ा आक्रोश,प्रशासन को व्यापारियों ने घेरा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव: बीघापुर में बिना नोटिस के अतिक्रम हटाने पर बढ़ा आक्रोश,प्रशासन को व्यापारियों ने घेरा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव। नगर पंचायत में बस स्टेशन से लेकर सदर बाजार तक मार्ग के दोनों ओ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की मुनादी सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे नगर पंचायत प्रषासन की ओर से कराई गई और उसी के साथ ईओ द्वारा चिन्हांकन भी षुरू कर के उसके 3 घण्टे बाद ही जेसीबी चलवा कर तोड़ फोड़ षुरू कर दी गई।इस बात से नाराज दुकानदारों व व्यापारियों ने विरोध करना षुरू कर दिया।जिसके बाद अर्जुन नाला के पास से षुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान टिल्लू किराना के पास जकार रुक गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा




सोमवार की सुबह 11 बजे मुदानी के बाद नगर पंचायत में बिना समय दिए दुकानदारों की दुकाने सोमवार बंदी के दिन जिस तरह से प्रशासन द्वारा तोड़ी गईं उससे कस्बे में नगर पंचायत प्रषासन व तहसील प्रषासन के प्रति भयंकर आक्रोष व्याप्त हो गया।मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल व तहसीलदार तथा कानूनगो आदि को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कुछ रसूख वाले लोगों के अवैध निर्माण को छोड़ कर गरीबों की दुकानों को तोड़ दिया गया वह भी बिना पूर्व सूचना के । मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के साथ तहसीलदार षषिकान्त प्रसाद,नायब तहसीलदार रजनीष बाजपेयी, कानूनगो उमेष चन्द्र पाण्डेय,ईओ संदीप सरोज, हल्का लेखपाल देवी चरन चादव सहित सभी को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।जिसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया । न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

पूर्व फौजी की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा 56 इंच का अंत: वस्त्र




तहसीलदार ने नगर पंचायत प्रषासन कहा कि पहले लोगों को नोटिस जारी करें उसके बाद उन्हें अक्रिमण हटाने का समय दें। उसके बाद यदि कोई नहीं हटाता है तो मुझे सूचित करें। इस पूरी प्रक्रिया के पूरी होने तक कोई कार्य नहीं होगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने वालों में आषू मिश्रा, राम प्रकाश सुत्तन, टिल्लू सेठ, मनबोधन लाल पटेल,प्रमोद मिश्रा,टिल्लू सेठ, कुद्दन सेठ,पप्पू तिवारी, छुन्नी बाजपेयी, तेजी विश्वकर्मा, मौला बक्स आदि ने दर्ज कराया।

रिपोर्ट : डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)



loading…

Share This.

Related posts