उन्नाव : काट डाला हरा प्रतिबंधित पेड़ , कार्यवाही के नाम पर पुलिसिया खेल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव : काट डाला हरा प्रतिबंधित पेड़ , कार्यवाही के नाम पर पुलिसिया खेल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव। विकास क्षेत्र बीघापुर की ग्राम सभा पिपरासर के मजरा भागूखेड़ा बारासगवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरा प्रतिबंधित नीम के एक पेड़ को दिनदहाड़े काट कर गिरा दिया गया और दूसरे को भी काटने का प्रसाय जारी रहा।मौके पर पहुंची 100 नं. पुलिस ने ले दे कर मामले का दबाने का प्रयास किया,किन्तु स्थानीय पुलिस व वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पहु्ची पुलिस व वनविभाग की टीम ने पेड़ काटने के औजार कुल्हाड़ी आरे आदि बरामद किए किन्तु मौके से पेड़ काटने के दोशी फरार हो गए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा




पूर्व फौजी की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा 56 इंच का अंत: वस्त्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम पाल यादव पुत्र स्व0 राम लाल ने दो नीम के हरे पेड़ काटने षुरू किए थे जिसमें एक को काट कर गिरा दिया और दूसरे पर भी कुल्हाड़ी चल गई थी।ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस की निश्क्रियता को देखते हुए एसपी व वन विभाग को सूचना दी।जिसके बाद क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने सक्रियता दिखाते हुए सम्बन्धित थाने को कार्यवाही करने के आदेष दिए।उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व वनविभाग की टीेम ने कार्यवाही करते हुए।लकड़ी को बरामद कर दोशी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।

रिपोर्ट:डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)



loading…

Share This.

Related posts