71 विभूतियों को यश भारती पुरस्कार - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

71 विभूतियों को यश भारती पुरस्कार

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को यश भारती पुरस्कारों का वितरण किया, उत्तर प्रदेश का यश भारती सम्मान एक ऐसा प्रतिष्ठित सम्मान है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाली राज्यों की विभूतियों को प्रदान किया जाता है.

 

71 विभूतियों को सम्मान-

.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को यश भारती पुरस्कारों का वितरण किया.

.जिसके तहत सीएम अखिलेश ने 71 विभूतियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया.

ये हैं राज्य की वे विभूतियाँ जिन्हें यश भारती पुरस्कार से नवाजा गया है-

हमीदा हबीबुल्लाह, स्वरूप कुमार बक्शी, डा0 सैय्यद मोहम्मद बशीर बद्र, डा0 राम रतन बनर्जी, माहेश्वर तिवारी, संतोष आनंद, राज कृष्ण मिश्र, केवल कुमार, डा० अनिल कुमार रस्तोगी, प्रो० (डा०) कमर रहमान, अशोक निगम, डॉ. सबीहा अनवर, अर्जुन बाजपेयी, डॉ. रामरतन रैना, डॉ.शिवानी मातनहेलिया, रवि कपूर, दीपक अग्रवाल,  ओमा दिपक, दीपराज राणा, सर्वेश अस्थाना, जनरल अनिल चैत, महेश्वर तिवारी, मणेंद्र कुमार मिश्र, राजकृष्ण मिश्र, राजेंद्र सिंह, पंडित विश्वनाथ, डॉ. रतीश अग्रवाल, गीताकार मनोज मुंतसिर, सैय्यद मो. हस्सना, योगेश मिश्रा, प्रो. राकेश कपूर, वेंकट चंगावली, अहमद, सुमन यादव, मो. बशीर बद्र, सुमोना चक्रवर्ती, स्वरुप कुमार बख्शी, सौरभ शुक्ला, अनुभव सिन्हा, संतोष आनंद, नसीरुद्दीन, क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, क्रिकेटर प्रवीन कुमार, पीयूष चावला, मो. असलम वारसी, ज्ञानेंद्र पांडेय, काशीनाथ यादव, साबरी ब्रदर्स (आफताब-हाशिम), उस्ताद गुलफाम, सोनी चौरसिया  आदि शामिल है.

Share This.

Related posts