दलितों कि हत्या पर मौन भाजपा अध्यक्ष का आदिवासियों पर डोरा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

दलितों कि हत्या पर मौन भाजपा अध्यक्ष का आदिवासियों पर डोरा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack


नईदिल्ली .भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात को लेकर बेहद परेशान है ,भाजपा का परम्परागत वोट बैंक रहा पाटीदार समाज भाजपा कि सत्ता के इशारे पर पाटीदारो के साथ हुए दमन का बदला लेने हेतु बेताब है , पटेल नवनिर्माण सेना के नेता हार्दिक पटेल के विरोध से अभी शाह और मोदी कि जोड़ी को पसीने छुट ही रहे थे कि ओबीसी आंदोलन करने वाली ठाकोर सेना के प्रमुख नेता अल्पेश ठाकोर ने भाजपा के बिरुद्ध बिगुल फूक दिया है.यह वही ठाकोर सेना है जिसने शराबबंदी के लिए आंदोलन छेड़ राज्य सरकार को झुका दिया था जिसके कारण सरकार को नई आबकारी नीति की घोषणा करनी पड़ी थी.गुजरात में पिछड़ो कि एकता और आन्दोलन से वाकिफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अब दलितों के बाद अब आदिवासी वोट बैंक पर निगाह जमा कर पुनः भाजपा के पक्ष में लामबंदी हेतु जुट गए है .

PM मोदी ने गंगा को छला- डॉक्टर आर एस सिंह पटेल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई दलितों कि हत्या पर मौन साधने वाले भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व में भी दलितों को भाजपा के प्रति लामबंद करने हेतु दलित बस्तियों में स्थानीय भाजपा नेताओ के द्वारा सहभोज कार्यक्रम करवा कर सामाजिक समरसता का पाठ पढ़वा चुके है,किन्तु सहारनपुर कि घटना के बाद से ही दलितों को भाजपा का प्रेम समझ में आ रहा है ,जो कि भाजपा सरकार के प्रति बगावती तेवर दिखा रहे है.

दलितों कि नाराजगी के बाद अब आधिवासी वोटबैंक पर निगाह गड़ा चुके भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने इस अभियान की शुरुआत भी गृह राज्य गुजरात से कर रहे है ,जहा वह आज एक आदिवासी परिवार के घर भोजन कर आदिवासी समाज के प्रति भाजपा का प्रेम जगजाहिर करेंगे .उक्त आदिवासी परिवार का हाल चाल अभी तक न लेने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पहुंचने से पहले ही आदिवासी पोपटभाई राथवा के घर पर नया शौचालय बनवाकर उक्त परिवार को नया एलपीजी सिलेंडर और स्टोव भी मुहैया कराया गया है.

भाजपा नेता का दावा :मेघालय में भाजपा के अधिकतर नेता खाते हैं गोमांस

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अनुसूचित जनजाति के पोपटभाई राथवा भाजपा से जुड़े हैं .भाजपा अध्यक्ष कि यात्रा के पूर्व उनकी ग्राम पंचायत में एक दिन पहले ही टॉयलेट बनवाने का काम शुरू हुआ जो कि एक दिन में ही पूरा कर दिया.

सनद रहे उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देवरिया में एक शहीद परिवार के घर यात्रा से पहले उनके घर में एसी-सोफा लगाये गये थे, जिसे योगी आदित्यनाथ के जाने के तुरंत बाद हटा सरकारी मशीनरी ने हटा दिया था .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

Share This.

Related posts