उन्नाव:अग्निपीड़ितों से मिलेंने गाँव जाएंगे सांसद साक्षी महाराज,सुनेंगे समस्याएं - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव:अग्निपीड़ितों से मिलेंने गाँव जाएंगे सांसद साक्षी महाराज,सुनेंगे समस्याएं

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बीघापुर,उन्नाव। तहसील क्षेत्र की ब्लाक सुमेरपुर के ककरारी गाँव में पिछले सप्ताह हुए भीषण अग्निकाण्ड में बरबाद हुए 48 परिवरों से मिलने व उनकी समस्याओं से अवगत होने के लिए रविवार को सांसद डाॅ0 साक्षी महाराज सुबह 6ः30 बजे ककरारी गाँव पहुंचेंगे।उक्त जानकारी बीघापुर ब्लाक के सांसद प्रतिनिध संजय शुक्ला दे दी,उनके साथ सिकन्दरपुर कर्ण के प्रतिनिधि राहुल भदौरिया भी मौजूद रहे। उन्होंने यह भी बताया कि पीडितों को उनको अविलम्ब आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए सांसद जी ने जिला अधिकारी से फोन पर वार्ता की जिस पर जिला अधिकारी ने बताया कि सोमवार तक सभी अग्निकाण्ड से प्रभावित परिवारों के खाते बैंकों में खुलवा दिए जाएंगे और सहायता राशि भी उनके खातों में हस्तांतरित करा दी जाएगी।बताते चलें की भीशण अग्निकाण्ड के बाद पीडितों के पास उनके निवास या परिचय सम्बन्धी कोई भी दस्तावेज नहीं बचे हैं।जिससे उन्हें बैंक आदि में खाते खुलवाने में भारी कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है।शनिवार को सांसद द्वारा जिलाधिकारी से हुई वार्ता के बाद डीएम ने कहा कि सोमवार तक सभी के खाते खुलवा दिये जाएंगे जिससे कि शासन द्वारा प्रदत्त सहयाता राशि उनके खातों में भेजी जा सके।वहीं सांसद प्रतिनिधि संजय शुक्ला ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा एपीएल कार्डों पर केरोसीन बन्द किये जाने को लेकर ग्रामीणों में बढ़े आक्रोश से भी अवगत कराया जिससे सांसद जी ने केन्द्र सरकार को पत्र लिख कर इस समस्या से अवगत कराया है और पुनः एपीएल राशन कार्डों पर केरोसीन दिलाने की जनता की मांग को केन्द्र सरकार तक पहुंचाया है।

रिपोर्ट:डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

Share This.

Related posts