योगी राज : अधेड़ की ईंट पत्थरो से कुचल की गई हत्या - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

योगी राज : अधेड़ की ईंट पत्थरो से कुचल की गई हत्या

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack


उन्नाव.शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम ललऊ खेड़ा स्थित बलउ बाबा मंदिर के पास एक अधेड़ युवक की ईंट पत्थरो से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. शव अर्धनग्न अवस्था मे पड़ा मिला.घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मुयायना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम ललऊ खेड़ा निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे 50 वर्ष की अर्धनग्न लाश आज सुबह ललऊ खेड़ा निवासी राम पाल के खेत के बगल में पड़ी मिली.

सुबह जब गांव के लोग शौच क्रिया हेतु खेतो की तरफ गए थे ,तो उनकी नजर मृतक मथुरा प्रसाद पर गयी , रक्तरंजिस शव देख उनके होश ठिकाने आ गए . आनन फाफन में उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी, शव की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मंच गया .तब परिवारीजनो ने इस हत्या की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुँचे ललऊ खेड़ा चौकी इंचार्ज अपने हमराही सिपाहियों संग घटना स्थल पर पहुँच तहकीकात शुरू कर दिया इसी दौरान शहर कोतवाल संतोष तिवारी , सीओ बीघापुर राम कृष्ण चतुर्वेदी , अचलगंज थाना अध्यक्ष मो0 असरफ , सीओ सिटी उन्नाव ने घटनास्थल पर पहुच शव को पंचनामा कराने के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउसभेज दिए.
वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए भांजे शिवशंकर और उसके चार अन्य साथियों के ख़िलाफ़ कोतवाली मे तहरीर दिया है .मृतक मथुरा प्रसाद की दो पुत्रिया है ,जिनमे राम कांती 28 वर्ष और आरती 10 साल है.
डॉग स्कॉयड भी घटनास्थल पर पहुँची
डॉग स्कॉयड की टीम भी घटनास्थल पर पहुँची. खोजी जानवर घटनास्थल से पास के जवाहर खेड़ा गाँव की सीमा तक जाने के बाद रुक गये.

जमीनी विवाद तो हत्या की वजह नहीं

बताया जाता है कि मृतक मथुरा प्रसाद शराब पीने का आदी था. वह प्रतिदिन गदन खेड़ा बाईपास स्थित श्रीराम चन्द्र मिशन के बगल में स्थित मॉडल शॉप पर शराब पीने जाता था.
मृतक मथुरा प्रसाद का अपने भांजे शिवशंकर से जमीनी विवाद का मुकदमा कोर्ट में चल रहा था जिस मुक़दमे में अभी हाल में कोर्ट ने मृतक मथुरा प्रसाद के पक्ष में फ़ैसला सुनाया था .

रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

Share This.

Related posts