बलरामपुर : 15 लाख रूपये की हुई लूट का हुआ खुलासा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बलरामपुर : 15 लाख रूपये की हुई लूट का हुआ खुलासा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बलरामपुर.गत दिनो जिले मे 15 लाख रूपये की हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है.पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूट का सामान व अवैध असलहा बरामद कियाहै.लूट की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया है.

गत दिनो जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुगना फोर्स कंपनी मे हुए लूट का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि सुगना फूड्स कंपनी के लूट के मामले में चन्द्रशेखर यादव की तहरीर पर अपराध पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी नगर के दिशानिर्देशन मे शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली नगर तथा स्वाट/सर्विलांस टीम को इस खुलासे का दायित्व सौप गया था.गठित टीम ने ग्राम जेठ पुरवा थाना क्षेत्र कौड़िया के पोल्टीफार्म के किसान योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू जो कि सुगना कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में पूर्व से संबंद्ध था है जिसकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर जांच में पाया गया कि उसके साथ विशेश्वरगंज , पयागपुर थाना क्षेत्र के कुछ अपराधियों का संगठित गिरोह कार्य कर रहा है, इस गिरोह में अहमद हसन उर्फ माफिया पुत्र तकदीर हसन कोटा बाजार पयागपुर बहराइच तथा अली अकबर पुत्र अब्दुल रहीम कोटा बाजार पयागपुर बहराइच के मोबाइल डिटेल्स को खंगालने पर घटना के दिन इनकी उपस्थिति घटनास्थल के टावर मे पाई गयी टीम ने 21 मई को दोपहर 2:45 पर डी एम आवास से पहले नहर पुलिया पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान अहमद हसन के पास से एक आदत देसी तमंचा 315 बोर दो आदत कारतूस अवैध रूप से तथा लूटे गए रुपए में से पचास हजार नगद तथा शगुन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी साकेत कुमारी की लूटी गयी मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त फैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई तथा अली अकबर के पास लूटे गए रुपयों में से 25 हजार एक देसी तमंचा तथा एक आदत कारतूस अवैध रूप से पाया गया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है वहीं घटना का खुलासा के लिए गठित पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने ₹2500- ₹2500की नगद राशि पुरस्कृत किया गया.

रिपोर्ट-फरीद आरज़ू

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

loading…




Share This.

Related posts