बलरामपुर : बिजली विभाग की लापरवाही सैकड़ों झुलसे - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बलरामपुर : बिजली विभाग की लापरवाही सैकड़ों झुलसे

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बलरामपुर । उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है । उतरौला तहसील के मिर्जा गाँव में ट्रंसफार्मर में हाई वोल्टेज करन्ट आ जाने से करीब 45 घरो में करन्ट फैल गया जिसकी चपेट में आने से 5 महिलाओ समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमे 1 महिला को गम्भीर हालत में गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुलसे लोगो का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । उतरौला एसडीएम राम विलाश ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की भोर में मिर्जा गाव के करीब 45 घरो में हाई वोल्टेज करन्ट उतर आने से शबनम 24,तम्मना 16,शाहजहाँ 55 ,शहाना 20, सैयदा 35, सहित आधा दर्जन लोग झुलस गए ।हाई वोल्टेज करन्ट के कारण लोगो के घरो में लगे पंखे , फ्रिज , टीवी सहित लाखो के बिजली के उपकरण जल गए और दो मवेशियों की भी झुलस कर मौत हो गयी । हादसे में गम्भीर रूप से झुलसी सैयदा को गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गम्भीर है।परिजनो के मुताबिक सैयदा का पैर की हड्डी करंट से गल गया है जिसके कारण डाक्टरो ने सैयदा का पैर काटने की बात डाक्टरो ने बताई है।इस हादसे से पूरे गांव में दहशत और लोगो में आकोश व्याप्त है । एस डी एम राम विशाल ने बताया की पूरे मामले की जाच कराकर गाँव में हुए नुकसान का बिजली विभाग से मुआवजा दिलाया जायेगा ।
रिपोर्ट-फरीद आरज़ू

Share This.

Related posts