फर्जी होल्डिंग के सहारे राजस्थान चुनाव में भाजपा , 70 वर्षीय दलित किसान ने मानहानि का लगाया आरोप - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

फर्जी होल्डिंग के सहारे राजस्थान चुनाव में भाजपा , 70 वर्षीय दलित किसान ने मानहानि का लगाया आरोप

झूठ के सहारे राजस्थान चुनाव में भाजपा , 70 वर्षीय दलित किसान ने मानहानि का आरोप लगाया

राजस्थान चुनाव के मद्देनजर भाजपा जुठ एवं भ्रम फ़ैला कर किसानो के बीच अपनी पैठ ज़माने के प्रयाश में फस गई है , पार्टी द्वारा प्रदेश में लगाए जा रहे एक होर्डिंग से राजनीति की चौसर पर पोस्टर बॉय बनकर उभरे जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना इलाके की रिखियों ढाणी के 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान माधुराम ने भाजपा के पोस्टर फरेब के कारण मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो गए जिस कारण किसान माधूराम के बड़े पुत्र भूराराम ने रामदेवरा थाना में भाजपा पर मानहानि करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

थानाधिकारी खम्माराम के अनुसार किसान द्वारा इस संबंध में एक लिखित शिकायत की गई है है। आरोप है कि भाजपा ने उनकी बिना अनुमति के फोटो लगाकर उनकी भूमि नीलाम होने की बात लिखकर जयपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पोस्टर लगवा दिए जबकि उनकी कोई भूमि नीलाम नहीं हुई है। इस तरह से फर्जी तरीके से किसान की फोटो लगाकर होर्डिंग से पीड़ित किसान को मानहानि हुई है। थानाधिकारी के अनुसार जिस तरह से तहरीर दी गई है उससे कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है बल्कि पीड़ित किसान को न्यायालय में जाने की सलाह दी गई है।

किसान माधुराम के पुत्र भूराराम ने  इस मुद्दे पर रामदेवरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया गया है । भाजपा ने बिना पिता जी के इजाजत के अपने पोस्टर पर पिता जी का फोटो लगा पोस्टर एवं होल्डिंग को पूरे राजस्थान में लगाया है। भाजपा के इस पोस्टर पर यह लिखा गया है कि 19 हज़ार किसानों की ज़मीन नीलाम हुई है। भूराराम ने कहा कि भाजपा के पोस्टर पर मेरे पिता की फोटो देखने के बाद लोग फोन कर पूछ रहे हैं। गांव व समाज में तरह-तरह की बाते बनाई जा रही है। जबकि हमारे उपर किसी का कोई कर्ज नहीं है। बैंक में केसीसी है, लेकिन समय पर जमा करवाते हैं। आज तक एक रुपए का सरकारी कर्ज बाकी नहीं है।

उन्होंने कहा कि “भाजपा ने झूठ फैलाया है। उनके द्वारा जारी पोस्टर पर मेरे पिता की फोटो लगने से लोग कह रहे हैं कि यह लोग बड़े जमीदार बने फिरते हैं। इनकी तो जमीन नीलाम हो गई। भाजपा के झूठ के कारण मेरे पिता के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। हम समाज व गांव वालों को जवाब देते थक गए हैं”। भूराराम ने कहा कि मेरे पिता के पास 180 बीघा जमीन है। हमारा परिवार इसमें खेती करता है। इस वर्ष बारिश कम हुई है, लेकिन बाजरी व ग्वार की फसल है। हमारे पास दूधारू पशु भी है। हम अपनी खेती करते हैं, और सम्मान से जीते हैं, लेकिन भाजपा वालों ने हमारा मान गिराया है। ऐसे में भाजपा वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि फिर किसी किसान को यह लोग साजिश का शिकार नहीं बना पाए।

उधर भाजपा का झूठ मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सक्रिय हो गए। उन्होंने किसान माधूराम को जयपुर बुलाकर पोस्टर में चस्पा फोटो के बारे में जानकारी ली। मुलाकात के बाद सीएम अशोक गहलोत ने दलित किसान की फोटो के साथ लगे झूठे पोस्टरों को हटाने के निर्देश भी दिए।

भूराराम के अनुसार पुलिस थाने में तहरीर देने के बाद कई लोगों के फोन उनके पास आ रहे हैं। कह रहे हैं कि अब जो हुआ सो हुआ पुलिस में देने से क्या होगा। कुछ नहीं होगा। शिकायत वापस ले लो। भूराराम ने फोन करने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अब जो होगा देखा जाएगा। पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो हम न्यायालय की शरण लेंगे।

न्यूज़ अटैक हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनने का एक प्रयास है. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए हमें आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। .
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
Share This.

Related posts

Leave a Comment