आज चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि, भारत रत्न देने की उठी मांग - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

आज चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि, भारत रत्न देने की उठी मांग

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack


दिल्ली.आज सारा देश आज अपने प्रिय किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनको याद कर रहा है. जाट महासभा ने फिर से किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग दोहराई है.

जाट महासभा की ओर से कहा कि अगर सरकार चौधरी साब को भारत रत्न देकर सम्मानित नहीं करती है तो फिर किसान अपने नेता के सम्मान में सड़को पर भी उतर सकता है.

इसे भी पढ़े -भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के पूर्व में दर्ज 420 के खबर को घोट गई बिकाऊ मीडिया

उनके समाधि स्थल किसान घाट पर आज कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. देश भर से किसान उनके समाधि स्थल पर अपने प्रिय नेता को श्रृद्धांजलि देने के लिए जुट रहे हैं. किसानों के नेता के रूप में विख्यात चौधरी साहब ने आजीवन किसानों के हितों की रक्षा के लिए राजनीति की बाद में आर्य समाजी आंदोलन से भी वो जुड़ गए. पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की सरकार में रिवेन्यू मंत्री के रूप में चौधरी चरण सिंह द्वारा कराए गए भूमि सुधार को आज भी यूपी में लोग याद करते हैं.

भीम आर्मी मुखिया रावण का विडियो वायरल ,कौम से गद्दारी के सबूत पर हमें गोली मार देना

ये वो समय था जब पहली बार कुछ जातियों के हिस्से में जमीन आई थी. बाद में कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों के चलते चरण सिंह ने अपनी खुद की पार्टी भारतीय लोक दल बना ली. आगे चलकर 24 जनवरी 1979 को चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री बने

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

Share This.

Related posts