पूर्व विधायक पर प्रेमिका को धमकाने का आरोप, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पूर्व विधायक पर प्रेमिका को धमकाने का आरोप, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

मध्य प्रदेश के धार जिले के पूर्व विधायक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला के आरोप के मुताबिक मकान का मालिकाना हक नहीं मिलने और धमकियां मिलने के बाद पीड़िता ने धामनोद थाने में शिकायत की जिसके बाद इस मामले में मेड़ा सहित अन्य 6 आरोपियों पर धारा 506, 34 भादवि और 3(2)(वीए) एससी, एसटी, एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में एक महिला को पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया। जिसमें कहार मोहल्ला निवासी बबीता पति कैलाश मुवेल जिसके दो बच्चे हैं, जो अपने पति से अलग हो चुकी थी। जिसके बाद से उसका कथित तौर पर धरमपुरी विधानसभा सीट के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा के साथ प्रेम संबंध था। जिसका पूरा खर्चा व परिवार की देखभाल मेड़ा द्वारा ही की जा रही थी, लेकिन 29 नवंबर के पूर्व से ही पूर्व विधायक ने पीड़ित महिला से बातचीत करना बंद कर दी एवं कहार मोहल्ले का मकान भी उसके नाम पर नहीं कराया गया। आरोप है कि मकान नाम कराने को लेकर दिनांक 29 नवंबर को महिला ने पंचीलाल मेड़ा से बातचीत की तो उसके द्वारा मकान देने से मना कर दिया गया और जान से मारने की धमकी देते हुए महिला को प्रताड़ित किया गया। वहीं आरोपी कुंदन राजपूत निवासी बैंगंदा के साथ-साथ भीम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर व विजय पाटीदार व रोहित सिंगारे द्वारा भी महिला को प्रताड़ित किया गया। इसके बाद महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया था।

महिला द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से शिकायत मिलने के बाद धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया था कि धामनोद थाने पर पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं जांच के उपरांत आरोपियों में धरमपुरी पांचीलाल मेड़ा, भीम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, विजय पाटीदार, कुंदन राजपूत व रोहित सिंगारे पर धारा 506, 34 भादवी एवं 3(2)(va) एससी/ एसटी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

हाशिए पर खड़े इस समाज की आवाज बनकर उनका साथ देने का न्यूज़ अटैक एक प्रयास है. उम्मीद है आप सभी का सहयोग मिलेगा.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
आपके पास शोषित समाज के उत्पीड़न अथवा किसी विभाग में भ्रस्ट्राचार की जानकारी हो तो व्हाटसअप नं. 9454606598 पर भेजें।
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
Share This.

Related posts

Leave a Comment