MCD चुनाव : दिल्ली में वोटिंग शुरू, भाजपा , कांग्रेस और आप के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

MCD चुनाव : दिल्ली में वोटिंग शुरू, भाजपा , कांग्रेस और आप के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए मतदान चल रहा है ,रास्ट्रीय राजधानी के मतदाताओ में इस चुनाव को लेकर बेहद उत्साह है . दिल्ली के अहम् चुनाव में केंद्र की सत्ताशीन भाजपा ,दिल्ली की सत्ताशीन आप और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है .आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है और शाम 5:30 बजे तक चलेगा.

बिहार के लोग मेहनती ,ईमानदार किसी पर बोझ नहीं – नीतीश कुमार

एमसीडी के इस चुनाव में इस बार कुल 13141 पोलिंग स्टेशन हैं, जिसमें 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. सुबह 8 बजे से 270 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 2 सीटों पर उम्मीदवारों की मृत्यु हो जाने के कारण मतदान नहीं हो सकेगा .सराय पीपल थला और मौजपुर वार्ड में प्रत्याशियों के निधन से मतदान टल गया है.

सोनू निगम मामला : अब फतवा जारी करने वाले को मिली जान से मारने की धमकी

राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव के मुताबिक 68 विधानसभाओं में 68 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. नए युवा वोटरों को उत्साहित करने के लिए गुलाब का फूल और चॉकलेट्स जैसे गिफ्ट दिया जा रहा है . 18 साल के मतदाताओं की संख्या करीब 25 हजार है.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts