मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां बोलीं : दो कंटाप लगाए होते तो ऐसी न होती बेटी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां बोलीं : दो कंटाप लगाए होते तो ऐसी न होती बेटी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ। आज अपना दल के दोनों गुट पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे है, इस बीच अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल भरी आँखों से बेटियों को कोसती नजर आई। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां का कहना है कि मैंने ही उन्हें विधायक और सांसद बनाया। उन्होंने डॉ. पटेल के दल को कोर्ट के विवाद में डालकर खुद का अलग दल बना लिया। इस दुख के बोझ से दबी हूं। ऐसी बेटी के लिए कैसी खुशी, जिसने मां को ही गड्ढे में गिरा दिया हो।बेटी केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ रिश्तों की बढ़ती खाई के जिक्र पर कनपुरिया अंदाज में बोल पड़ीं… कभी दो कंटाप लगाए होते तो अनुप्रिया ऐसी न होतीं।

अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल पति और संगठन के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के साथ काम कर चुके पुराने साथियों को शनिवार को लखनऊ में आयोजित होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण देने अयोध्या गई थी जहा अमरउजाला के साथ इंटरब्यू में काफी बाते कहीं पढ़िए बातचीत के खास अंश– –

सवाल- बेटी अनुप्रिया के आने से ठीक पहले आपका अयोध्या आना क्या उन्हें चुनौती देना है?
जवाब- 
मैं अयोध्या ज्यादा आई हूं, अनुप्रिया कम आई हैं। मेरे पति सोनेलाल पटेल का अयोध्या से विशेष नाता रहा। उन्होंने 14-15 फरवरी 1999 को यहीं पर दलाई लामा की मौजूदगी में बौद्ध धर्म को अपनाया था। चार नवंबर को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संगठन का स्थापना दिवस समारोह है। इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि हैं। पटेल साहब के अयोध्या से जुड़े पुराने साथियों को बुलाने के लिए यहां आई हूं।

सवाल-बेटी की राजनीतिक कामयाबी पर एक मां होने के नाते आपको कभी गुमान नहीं होता?
जवाब- 
मैंने ही उन्हें विधायक और सांसद बनाया। उन्होंने डॉ. पटेल के दल को कोर्ट के विवाद में डालकर खुद का अलग दल बना लिया। इस दुख के बोझ से दबी हूं। ऐसी बेटी पर गुमान कैसे हो सकता है। उन्हें तो मां की जरूरत ही नहीं है। ऐसी बेटी के लिए कैसी खुशी, जिसने मां को ही गड्ढे में गिरा दिया हो।

सवाल- आपके दोनों हाथों में लड्डू हैं। बेटी सरकार में… आप विपक्ष में…।
जवाब- 
ये राजनीति नहीं है। बेटी का धोखा है। वह पिता की फोटो लेकर दूध-मलाई तो खा रही हैं, लेकिन पिता की मौत की सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही हैं? इसके लिए सक्षम होने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की। डॉ. साहब पर लाठीचार्ज हुआ था। मै भी उनके साथ दो माह जेल में रही। पुलिस की यातना सही। इन्हें क्या पता दल कैसे खड़ा हुआ। सत्ता मिली तो एक झटके में दल को ही तोड़ दिया।

सवाल- आपके बीच की दूरियां कैसे दूर होंगी, यदि वह बुलाएं तो क्या आप जाएंगी।
जवाब- 
बेटी है, यदि मन में कुछ था तो मुझसे बात करतीं। दूर होने की उन्हें ही किसी ने राय दी। उसी के कहने पर आज भी चल रही हैं। आग लगाने वाले तो बहुत हैं और वही फिर तापते हैं। दो के बीच जब कोई तीसरा आ जाता है तो मतभेद और बढ़ जाता है। हम दोनों के साथ ऐसा ही हुआ। वो मुझे कभी नहीं बुलाएंगी। हां… गलतियां मान ले तो जरूर अपना लूंगी।

सवाल- आपकी एक और बेटी अनुप्रिया के साथ हैं, प्रापर्टी विवाद भी चरम पर है?
जवाब- 
प्रापर्टी का विषय भ्रमित करने के लिए लाया जाता है। प्रॉपर्टी मेरी है, जिसे चाहूंगी उसे दूंगी। जिस बेटी का साथ मिल रहा है वह बहुत छोटी है। उसे गुमराह कर दिया गया है। इसमें उसी तीसरे शख्स का हाथ है।

सवाल- एक पार्टी का स्थापना दिवस दो जगह? लोग किसे असली मानें?
जवाब-
अनुप्रिया किसका स्थापना दिवस मना रही हैं? वह बताएं कि अपना दल (एस) का गठन कब? इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है? यह जानने का अधिकार हर किसी को है। कल जब वह आएंगी तो यह सवाल जरूर पूछा जाना चाहिए? डॉ. साहब के बाद पार्टी पर मेरा हक है। मैं तो यही कहूंगी कि परवरिश में कमी रह गई। कभी दो कंटाप लगाए होते तो ऐसी नहीं होती। मेरे छूट देने का नतीजा है। (साभार अमर उजाला)

आज भी मुख्यधारा के भारतीय मीडिया का एक बड़ा हिस्सा केवल विशेष व समृद्ध वर्ग के लोगों की चिंताओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है. इस संविदा में हाशिए पर खड़े समाज जिसमें देश के पिछड़े ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर शामिल हैं, उनके हितों एवं संघर्षों को आसानी से नजरअंदाज कर दिया जाता है. हाशिए पर खड़े इस समाज की आवाज बनकर उनका साथ देने का न्यूज़ अटैक एक प्रयास है. उम्मीद है आप सभी का सहयोग मिलेगा.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
Share This.

Related posts

Leave a Comment