उज्जैन : संविधान दिवस पर ग्लोबल शोध सेमिनार - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उज्जैन : संविधान दिवस पर ग्लोबल शोध सेमिनार

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

मध्य प्रदेश। संविधान दिवस पर गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा ग्लोबल शोध सेमिनार “भारतीय संविधान एवं हम सब का अस्तित्व” एवं अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन कैलाश चंद मीणा,(आई एफ एस) चितौड़गढ़ के मुख्य आथित्य एवं श्रीप्रकाश सिंह निमराजे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

मुख्य अतिथि कैलाश चंद मीणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति अपने अधिकारों की सीमा में रहकर स्वतंत्र रहे तो कभी भी आपसी रिश्तों में विरोधाभास उत्पन्न नहीं होगा।अधिकारों की विश्व व्यापी एवं प्रभावी मान्यताओं और उनके पालन को सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए। विशेष अतिथि के रूप मैं सरोज मीणा विभागाध्यक्ष, फादर सुनील जॉर्ज जॉर्ज कोनक्यल ,चंद्रशेखर बागरी, प्रोजेक्ट ऑफिसर भारतीय कृषि सहकारी संघ, आदि उपस्थित थे। जिन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर देश के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ . सुधांशु कुमार चक्रवर्ती रचित किताब ‘ स्कूल ‘ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विषयगत शोधपूर्ण आलेख का पठन किया गया जिसमें पूजा संकट, रिसर्च स्कॉलर, डा. अम्बेडकर विश्वविद्यालय , महू, इंदौर को सराहा गया । इसके साथ ही जयश्री मेहर के चित्र प्रदर्शनी को भी सराहा गया। कार्यक्रम में जिला बागपत,यू.पी से आए कवि, गीतकार श्रीपाल शर्मा ‘इदरीशपुरी’ द्वारा प्रस्तुत कविता, ‘देखी बुढ़ापे की जो तस्वीर मैंने, तो टूटा भरम उस जवानी का मेरी’ ने श्रोताओं को खुद के अंतःकरण में झांकने को मजबूर कर दिया।

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

गोरखपुर उत्तर प्रदेश की हिना कौसर अंसारी को सावित्री बाई फुले अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा अवार्ड से सम्मानित किया गया जहाँ उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोग चाहे कितना भी किसी भी तरह से आपके मान सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने और उसको गिराने की कोशिश करें लेकिन व्यक्ति को धैर्य से काम ले कर अपने सकारात्मक सोच, अच्छे आचरण और अपने ज्ञान के द्वारा अपने आपको नकारात्मक सोच और नकारात्मक लोगों से खुद को एवं अपने मान सम्मान को बचाना चाहिए। साथ ही साहिबा द्वारा पढ़ी गई कविता “लिखें कुछ भी वह मेरे नाम की तहरीर बनती है,कि उनकी बद्दुआओं से मेरी तकदीर बनती है ने श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।

चौहान शुभांगी मगन सिंह द्वारा प्रस्तुत कविता ‘मै एक उत्थान हूं’ ‘ ने प्रेक्षागृह में श्रोताओं के बीच उत्कृष्टता प्रदान की। बिहार से आए रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ . सुधांशु कुमार चक्रवर्ती द्वारा एकल नाटक ‘सत्ता’ की प्रस्तुति प्रभावपूर्ण रही।

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में विद्वानों को सम्मानित किया गया जिसमें कि ग्लोबल एनवायरनमेंट लाईफ टाइम अचीवर्स अवार्ड कैलाश चंद्र मीणा (आई एफ एस चितौड़गढ़) , बी .आर . अंबेडकर लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड आर .के.मेहरा सचिव लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन एवम सुनील शौक न्यायाधीश उज्जैन को , कांस्टीट्यूशन ग्लोबल प्राइड अवॉर्ड
प्रो. डॉ. दिवाकर दिनेश गौड गोधरा , धर्मेंद्र कुमार गोंड, “विद्रोही” सहायक प्राध्यापक हिन्दी विभाग डोनी पोलो महाविद्यालय ईटानगर,प्रो. हीरालाल दास, उड़ीसा,माया एस. एच, पुणे, मोहन सिंह, निरीक्षक, भोपाल, डॉ. सुरेश लाल श्रीवस्तव, डॉ. अंबेडकर नगर,डॉ. मुहम्मद ओसामा, स्कूल एवम् जन शिक्षा विभाग, ओडिसा,बी.आर.आंबेडकर ग्लोबल आइकॉन अचिवर्स अवॉर्ड पूजा संकत शोधार्थी, डॉ. अंबेडकर अंबेडकर विश्वविद्यालय, महू एवम इंदौर की जयश्री मेहर को महात्मा ज्योतिबा फुले ग्लोबल आईकॉन साहित्यिक अचीवर अवार्ड लातूर से पधारी शुभांगी चौहान,डॉ. मीरा पुष्पांजलि, एसोसिएट प्रोफेसर, जमशेदपुर, डॉ. प्रतिभा, नई दिल्ली, श्री ग्याराम ध्रुव, श्री विनोद कुमार दुबे, मुबई,डा. राजकुमारी वी. अग्रवाल, शाजापुर,राजेंद्र सिंह झाला,उच्च श्रेणी शिक्षक,धार,डॉ. उर्मिला पोरवाल ‘विद्यासागर’शिक्षाविद, बैंगलोर को, किरन सुपर आयरन ग्लोबल आयरन लेडी अवार्ड की धारा शिव की ग्राम पंचायत की उपसरपंच श्रीमति शोभा चौहान, सुशीला राजपूत, देहरादून,सावित्री बाई फूले इंटरनेशनल आइडियल टीचर्स अवॉर्ड मोहम्मद आकिब अंसारी,हिना कौसर अंसारी, श्री जितेंद्र गौड़ “सत्यजीत कृष्णा”समाजसेवी साहित्यकार, श्रीमती तनवीर जहां कुरैशी,शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोरघाटा ,धार,श्रीमती माया बैरागी ,रतलाम ,आज़ाद पटेल नवाचारी,( शिक्षक) इंदौर,प्रो. बालेश्वर राम,सहायक प्राध्यापक,सनोज कुमार,सहायक प्राध्यापक, डोनी पोलो महाविद्यालय ईटानगर,डॉ. अंबू होरेरा, हैदराबाद, डॉ. दीपक कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, हजारीबाग, ग्लोबल आइकॉन अचीवर्स एनवायरमेंट अवॉर्ड श्रीमति सुनिता श्रीवास्तव, रामनारायण मेहर, बंटी धाकड़, राजकुमार यादव मुबई,श्री राजेश सिंह,अमेठी, जुगल किशोर शाक्य,(एडीईओ), शिवपुरी ,मणिप्रभा त्रिपाठी, सारंगढ़ को, ग्लोबल आइकॉन अचीवर्स रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉ.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती को संविधान ग्लोबल प्राइड अवार्ड , डॉ. दिलीप कटारे, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव , नरसराम, दाखा ,बालोतरा,रिवर कंजरवेशन अवार्ड डॉ. सीताराम टैगोर ,डॉ बी.आर अंबेडकर ग्लोबल आइकॉन अचीवर्स अवार्ड, डॉ बी.आर. अंबेडकर ग्लोबल आइकॉन ज्योग्राफर अचीवर्स अवार्ड राजु चंद्राकर,छत्तीसगढ़ग्लोबल आइकॉन साइंटिस्ट अवार्ड हर्षित श्रीवस्तव, सुल्तानपुर,सावित्रीबाई फुले ग्लोबल आईकॉन इंटरनेशनल अवार्ड,डा. अमिता सेठी, सावित्रीबाई फुले अवार्ड,श्रीमती सन्तोष चन्देल ,श्रीमती मीता सडाना,सचिव,जिला पुस्तकालय संघ,वर्षा बड़कुल स्मृति चिह्न,कुमारी वंशिका सिंह निमराजे, श्रीमति ननी बाई को दिया गया है। कार्यकम के आरंभ मैं अतिथियों का स्वागत श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,सुनीता श्रीवस्ताव,जुगल किशोर शाक्य आदि ने किया।,उसके पश्चात संविधान की प्रस्ताव का वाचन कराया गया। श्री विनोद कुमार दुबे, राजेश सिंह, रामनारायण मेहर,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने अपने उद्बोधन मैं कहा कि संविधान हमारी सांस्कृतिक विरासत, शाश्वत मूल्यों एवं आदर्शों का पवित्र ग्रंथ है। यह हमारे अधिकारों का स्रोत है, जो हमें अपने दायित्वों का बोध भी कराता है। संविधान एक राष्ट्रीय भावना है, जो विविधता में एकता स्थापित करती है। भारत का संविधान जनता की आशाओं, अपेक्षाओं और उम्मीदों को साकार करने के लिए मार्गदर्शक है। भारत के संविधान निर्माता डा० बाबा जिन्होंने समता, समानता, बंधुता और मानवता के मूलमंत्र को सांविधानिक रुप दिया । सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से बाला एवं डॉ. दिलीप कटारे ने किया ।

हाशिए पर खड़े इस समाज की आवाज बनकर उनका साथ देने का न्यूज़ अटैक एक प्रयास है. उम्मीद है आप सभी का सहयोग मिलेगा.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
आपके पास शोषित समाज के उत्पीड़न अथवा किसी विभाग में भ्रस्ट्राचार की जानकारी हो तो व्हाटसअप नं. 9454606598 पर भेजें।
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
Share This.

Related posts

Leave a Comment