उन्नाव:चोरों की दहशत से ग्रामीण परेशान,पुलिस के प्रति बढ़ा आक्रोश - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

उन्नाव:चोरों की दहशत से ग्रामीण परेशान,पुलिस के प्रति बढ़ा आक्रोश

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack


बीघापुर,उन्नाव। चोर चोर चोर पकड़ो चोर आये चोर, जी हाँ आजकल ऐसी आवजें लगभग रोज रात थाना क्षेत्र के ओसियाँ ग्राम सभा में सुनने को मिलती हैं लोग अपने-अपने घरों में रात भर चोरों से बचने के लिये जागरण कर रहे हैं। ग्रामीणों के अन्दर एक दहशत का महोल है कहीं मेरे घर पर चोरी ना हो जाये।
बता दें कि अभी हाल में ही गांव में एक महीने के अन्दर चार घरों में चोरी हो चुकी हैं।एक का भी खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। तब से लेकर अभी तक लोगों में चोरों को लेकर भय व्याप्त है। चोर आते हैं पर पकड़ना मुश्किल हो गया है क्योंकि वो चोर चोर की आवाज सुनकर चैकन्ने होकर भाग जाते हैं, या फिर गांव के ही चोर हों जो आवाज सुनकर आयी भीड़ में शामिल हो जाते हैं। बड़ा विषय ये है कि चार चोरियों में एक चोरी पर नामजद तहरीर गृहस्वामी ने थाने में दिया था पर अचरज है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई गृहस्वामी के अनुसार अगर पुलिस अपना काम सही ढंग से करती तो शायद ये नौबत ग्रामीणों को ना देखनी पड़ती पुलिस के प्रति गांव में काफी आक्रोश का माहौल पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है पुलिस की उदासीनता के चलते अपने घरों में अब लोग सुरक्षित नहीं हैं वे रात रात भर जाग कर खुद निगरानी कर रहे हैं।पुलिस का कुछ अता पता ही नहीं है।आखिर किस आधार पर भय मुक्त शासन देने की बात योगी सरकार कर रही है?

रिपोर्ट: डॉ.मान सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

Share This.

Related posts