प्रमुख सचिव गृह की जाँच इंस्पेक्टर के हाथ ! - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

प्रमुख सचिव गृह की जाँच इंस्पेक्टर के हाथ !

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और मौजूदा प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पांडा द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के सेवा सम्बन्धी मामलों में फर्जी अभिलेख बना कर उन्हें प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में प्रस्तुत शिकायत की जाँच इंस्पेक्टर हजरतगंज द्वारा की जा रही है। उन्होंने आज सीजेएम लखनऊ कोर्ट को यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जाँच होने के कारण अभिलेख प्राप्त करने में समय लगने की बात कहते हुए 7 दिनों का समय माँगा। इंस्पेक्टर की अख्या पर सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने समय देते हुए पुलिस को 05 मई 2017 तक अपनी आख्या देने को कहा है।

उन्नाव : पलटी मालगाड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा था ,एक भगवाधारी भी शामिल

अमिताभ ने इससे पहले थाना हजरतगंज और एसएसपी लखनऊ को शिकायत दी थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं होने पर उन्होंने यह वाद प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी शिकायत में गृह विभाग और डीजीपी कार्यालय के अभिलेखों के आधार पर कहा था कि इन अफसरों ने उच्चस्तरीय राजनैतिक दवाब में आपराधिक षडयंत्र कर गलत तरीके से उनके निलंबन विषयक कई सारे फर्जी अभिलेख बनाए, जिसके आधार पर दो बार विधिविरुद्ध तरीके से उनका निलंबन बढ़ाया गया।

भगवा फोबिया से ग्रसित अखिलेश यादव
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

इसे भी पढ़े -