लोजपा,कांग्रेस एवं BKU छोड़ सैकड़ो नेता हुए रालोद में शामिल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

लोजपा,कांग्रेस एवं BKU छोड़ सैकड़ो नेता हुए रालोद में शामिल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के सैकड़ों लोगों राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चौधरी जयन्त सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुये रालोद का दामन थामा।

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के छात्र सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार राज के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के जिला एवं मण्डल पदाधिकारीयो रंजीत सिंह, दुर्गेश वैश्य, मनीष सिंह, कौशल मिश्रा, रमा शंकर प्रजापति, पूर्व कैप्टन कमलेश अग्निहोत्री सहित शामिल रहे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट डी0के0 त्रिपाठी व उच्च न्यायालय के एडवोकेट शैलेन्द्र द्विवेदी के साथ कई जनपदों के युवा अधिवक्ता साथी मुकेश पाण्डेय सुल्तानपुर, ज्ञानेन्द्र सिंह अमेठी तथा किसान यूनियन भानु गुट के मण्डल उपाध्यक्ष अभिषेक रावत व आईटी सेल प्रभारी शरद कुमार शर्मा के साथ दर्जनों युवाओ ने रालोद में आस्था व्यक्त करते हुए शामिल हुए । जनता दल यु0 के पूर्व युवा प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ रालोद में शामिल होने की घोषणा की साथ ही सुल्तानपुर के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी पवन सिंह मेंहदी ने भी अपने साथियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण किया ।
 
इस अवसर पर आये हुए समस्त युवा साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। आप सब के दल में शामिल होने से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के हाथों को मजबूती मिलेगी और इस बार एन0डी0ए0 गठबंधन के नारे अबकी बार 400 पार को साकार करने के संकल्प के साथ युवाओं का आह्वान किया।
 इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी, अष्टभुजा सिंह यादव, राकेश यादव, निखिल राय, मुकेश कुमार वर्मा, सुजान प्रताप सिंह सहित युवा रालोद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आये हुये सभी युवाओं का माला पहनाकर स्वागत किया।

Share This.

Related posts

Leave a Comment